कविता पाठ तथा जी20 विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

कविता पाठ तथा जी20 विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मई 2023। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के बहुउद्देशीय सभागार में कविता पाठ तथा जी20 विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसका आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा विश्व प्रसिद्ध बुलंदी संस्था द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनमोहन सिंह नेगी तथा निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनूप सेमवाल तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर प्रमोद उनियाल रहे ।

कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी की नेता तथा बुलंदी संस्थान की जनपद टिहरी संयोजिका कुमारी सलोनी गैरोला द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में अरविन्द सिंह प्रथम, कुमारी ललिता डोभाल द्वितीय तथा रजनीश भट्ट तृतीय जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रवीण सिंह, ललित डोभाल, मोनिका बुटोला, व राघवेंद्र शुक्ला को प्रदान किया गया।

वहीं जी 20 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी मोनिका बुटोला, द्वितीय अरविंद सिंह, तृतीय सलोनी कैंतुरा रही तथा सांत्वना पुरस्कार राहुल पवार कुमारी ललिता डोभाल तथा राघवेंद्र शुक्ला ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर प्रमोद उनियाल ने कहा कि बुलंदी संस्था उत्तराखंड राज्य के बाजपुर शहर से संचालित होती है, जिसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा हैं । जो काव्य पाठ के माध्यम से भारतीय संस्कृति, काव्य साहित्य एवं समाज के विभिन्न पहलुओं को विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार कर रही है तथा गत वर्ष बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति ने अंतरविश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता करके विश्व रिकॉर्ड बनाया।

डॉक्टर अनूप सेमवाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हम परम सौभाग्यशाली हैं कि हमको जन्म लेने के लिए मां भारती का आंचल मिला है जिस आंचल में बड़े-बड़े संतों, ऋषि मुनियों, तपस्वीयों तथा विश्व को मार्ग दिखाने वाली देवात्मों ने जन्म लिया। हुमको अपने जीवन की सार्थकता को समझते हुए कार्य करना चाहिए। प्रोफेसर एम एम एस नेगी ने छात्र छात्राओं को किसी भी प्रतियोगिता में कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि हमको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए तथा सतत प्रयास करने पर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । डॉ नेगी ने जीत विषय पर भी छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा जी20 के तीन कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य को दिए।

इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौतम मखलोगा, छात्रसंघ सचिव नितीश कोठारी, उपाध्यक्ष अंकित रमोला, अमन सुयाल, राजवीर सिंह, सोनल रावत नम्रता मखलोगा, आकृति डबराल पंकज असवाल, स्वाति आदि ने सहयोग प्रदान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories