उत्तराखंडविविध न्यूज़

स्नातक स्तर पर छात्र-छात्राओ का प्रवेश समर्थ पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संपादित होगे- प्रो० अग्रवाल

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 2 जून 2023। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) विनोद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के दिशा-निर्देशन मे नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा मे स्नातक स्तर पर प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से “समर्थ पोर्टल” के माध्यम से संपादित किया जाना है। जिस हेतु पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 31 मई 2023 से प्रारंभ हो चुका है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून 2023 है। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पत्र के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी, जाखणीधार, जनपद टिहरी गढ़वाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट, राजकीय इंटर कॉलेज कफलोग, राजकीय इंटर कॉलेज मदननेगी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रताप नगर, राजकीय इंटर कॉलेज ओखलाखाल, राजकीय इंटर कॉलेज देवताधार, राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत तथा राजकीय इंटर कॉलेज गालूडधार के प्रधानाचार्यो को भी उच्च शिक्षा मे प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया गया है तथा इस सूचना को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को भी अवगत करवाने का अनुरोध किया गया है। ताकि इच्छुक छात्र-छात्राएं यथा तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सके।

साथ ही साथ महाविद्यालयीन प्राचार्य ने सभी प्राध्यापको, कर्मचारियो, अभिभावको, छात्रसंघ पदाधिकारियो तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओ से भी अनुरोध किया कि अपने आसपास इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राओ मे इस सूचना को प्रचारित और प्रसारित करने मे अपना योगदान दे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!