जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल लाईन परियोजना की समीक्षा बैठक की

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल लाईन परियोजना की समीक्षा बैठक की
Please click to share News

24 अगस्त, 2023 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को रेल लाईन परियोजना हेतु जनपद में पुनर्वास एवं पुनःस्थापन (आर एण्ड आर) पॉलिसी के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि/अन्य कार्यों की प्रस्तावित धनराशि के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना हेतु जनपद में आर एण्ड आर पॉलिसी के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि एवं विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिये गये, उनकी यूसी एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा शेष धनराशि वापस की जानी है, वह तत्काल कार्यवाही कर कल तक धनराशि वापस कर दें, ताकि उस धनराशि का उपयोग नई योजनाओं में किया जा सके। सभी अधिकारियों को जनभावना के अनुरूप कार्य करने को कहा गया।आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द ने अवगत कराया कि तीन नई योजनाओं यथा मलेथा में माधो सिंह भण्डारी भवन निर्माण कार्य, वाई जक्शन तथा ढालवाला क्षेत्र में रिवाड़ाखाला बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य हेतु धनराशि लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को दे दी गई है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिन योजनाओं में धनराशि स्वीकृति हुई, उनमें कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं।

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग द्वारा एक योजना में शेष धनराशि को समायोजित करने तथा अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई।बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, ईई आरईएस मीनल गुलाटी, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories