एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर ग्राम चपोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
 
						टिहरी गढ़वाल 01 अक्टूबर। गांधी जयंती की पूर्व बेला पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर विकास खंड देवप्रयाग की ग्राम पंचायत चपोली में सुबह 10 बजे से स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल एवं पूरे गांव वासियों ने ग्राम प्रधान श्रीमती आशा देवी के साथ मिलकर स्वच्छता के नाम श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा ” अभियान के तहत ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों एवं रास्तों की साफ सफाई की गई। गौरव सैनिक विक्रम सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी समूह एवं ग्राम सभा का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमेशा गाँव में ऐसी ही एकजुटता रहनी चाहिए तभी गांव का विकास होगा।
ग्राम प्रधान श्रीमती आशा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनो का भारत जहाँ वसुधैव कुटुम्बकम् के वाक्य को चरितार्थ करने हेतु गांधी जयंती की पूर्व बेला पर स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत चपोली में मातृशक्ति द्वारा वृहद सफाई करते हुए प्लास्टिक कूडे कचरे को एकत्रित किया गया तथा जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग किया गया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			