उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना ही हमारा पुनीत कर्तव्य होना चाहिए- प्रो. वी.पी.श्रीवास्तव

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 02 अक्टूबर, 2023। प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, प्र0 कुलसचिव, (परीक्षा नियत्रक), श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा विश्वविद्यालय मुख्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रो0 श्रीवास्वत द्वारा कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये, उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा और उनके जीवन मूल्यों से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया गया। प्रो श्रीवास्वत द्वारा गांधी जी के जीवन काल में घटित अनेकानेक परिस्थितियों तथा उनके द्वारा किये गये आन्दोलन तथा उनके कथनों के बारे में बताया और उन्होने कहा कि स्वयं को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप स्वयं को दुसरांे की सेवा में समर्पित कर दें। प्रो0 श्रीवास्वत ने बताया कि 2 अक्टूबर हर भारतीय के लिए एक अति विशिष्ट तारीख है आज अपनी विराट संकल्प-शक्ति द्वारा स्वदेशी और स्वराज जैसी सुंदर संकल्पनाओं को साकार करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती है तथा इस दिवस को मॉं भारती के लाड़ले पुत्र व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती होने का भी गौरव प्राप्त है। पराधीन भारत के दौरान समूचे देश की राजनीतिक चेतना को अपनी तपस्या जैसी जीवन-शैली से चमत्कृत करने वाले पूज्य बापू तथा स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान को विश्व पटल पर विराट रूप में लानेे वाले शास्त्री जी, दोनों का ही जीवन-संदेश इस युग के लिए एक बेहद आवश्यक आदर्श है।
प्रो0 श्रीवास्वत ने कहा कि अब हमें देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहना चाहिए और राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना ही हमारा पुनीत कर्तव्य होना चाहिए । आज हम सभी ऐसा ही संकल्प लेते हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, कुशला उनियाल, मुकेश बिष्ट, जितेन्द्र रावत, मनोज कुमार, राहुल सजवाण रीता जोशी, पूनम रावत, अखिलेश रावत, मनमोहन पुण्डीर, बृृजमोहन कठैत, विनादे पाण्डे, मुकेश पैन्यूली, विजय लाल, आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!