थानाध्यक्ष लंबगांव के स्थानान्तरण पर दी विदाई

थानाध्यक्ष लंबगांव के स्थानान्तरण पर दी विदाई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी । थाना अध्यक्ष लंबगांव महिपाल सिह रावत के स्थानान्तरण हाेने पर स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियाें ,क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव समाज सेवियाें ने उन्हे भावभीनी विदाई दी बुधवार काे व्यापार मंडल लंबगांव की ओर से शहीद स्मारक मे आयाेजित स्थानान्तरण विदाई समाराेह मे क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें ,व्यापारियाें एंव समाज सेवियाें का अपार प्यार ,स्नेह पाकर गदगद हुए थाना अध्यक्ष अचानक भावुक हाे उठे इस माैके पर लाेगाें ने थाना अध्यक्ष श्री रावत का ढाेल गाजाें के साथ शहीद स्मारक मे फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उनका शाॅल ओढाकर कर सम्मान किया ।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ,राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि श्री रावत ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल मे पुलिस और जनता के बीच क्षेञ मे जाे बेहतर सामंजस्य स्थापित करने का कार्य किया है उसे प्रतापनगर की जनता कभी भुला नही पायेगी।

विदाई समाराेह मे व्यापार मंडल महामंञी आशीश रावत, उपाध्यक्ष जगदीप रावत, काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, महामंञी माेर सिह पंवार, राेशन रांगड, विजय रावत, रमेश रावत,साैरभ रावत, बिजेंद्र राणा, बचन सिह कलूडा, अजय कलूडा, आशीष राणा, संबीर रमाेला, सुमन रांगड, यशवीर सिह, रमेश थलवाल ,सत्ये सिह बिष्ट, ज्याेति रांगड, मदन सिह नेगी, राजीव पंवार, गिरीश पंवार, महेंद्र चाैहान, आदि माैजूद थे


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories