रा० महावि० अगरोड़ा में आयोजित की गयी अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक

रा० महावि० अगरोड़ा में आयोजित की गयी अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 जनवरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे आज प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह एवं अभिभावक शिक्षक संघ के सचिव डॉ० राकेश रतूड़ी के दिशा-निर्देशन मे महाविद्यालय के भौतिक सुविधाओं एवं छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संदर्भ मेअभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय की गतिविधियों एवं प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से छात्र छात्राओं को अध्यापन हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण ने महाविद्यालय मे गिरती छात्र संख्या, यातायात की उचित व्यवस्था न होने आदि समस्याओ पर विचार रखते हुए अभिभावकों से सुझाव भी मांगे।

कार्यक्रम मे डॉ० अजय कुमार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना एवं डॉ० अमित कुमार सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रमोद सिंह ने किया।

कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक संघ के सचिव श्रीमती ऐल देवी, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह खरोला, सदस्य डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० भरत गिरी गोसाई, श्रीमती सोनी देवी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories