नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आयोजित किये जा रहे हैं, जन जागरूकता कार्यक्रम

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आयोजित किये जा रहे हैं, जन जागरूकता कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 जनवरी, 2024। जनपद टिहरी गढ़वाल में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी तथा स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत लोगों को मतदान हेतु नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।

जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में प्रयास कला संगम समिति के कलाकारों द्वारा विधान सभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत ग्राम जमोलना एवं पूर्वालगांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्रामों में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। गत चुनाव में ग्राम ग्राम जमोलना एवं पूर्वालगांव के पोलिंग बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम रहा।

समिति के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे युवाओं को अपने नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप, निर्वाचन टोल फ्री नम्बर 1950 एवं विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी देने के साथ ही जाति, धर्म, प्रलोभन आदि से ऊपर उठकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान का उपयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की।

इस मौके पर दल नायक संदीप कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा नशामुक्ति, क्षय रोग, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुद्रालोन, स्वच्छता, मुख्यमंत्री सोलर प्लांट एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम दी गई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories