जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं
टिहरी गढ़वाल, 20 मई, 2024। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर चार शिकायतें/मांग पत्र दर्ज किए गए। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, चारधाम यात्रा आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, सीएम हेल्पलाइन, बहुउद्देशीय शिविर आदि में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय पर निस्तारित करने को कहा गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम डांग, पो.ओ. बंगियाल, कण्डीसौड़ के अत्तर सिंह चौहान ने अपने मछली फार्म तालाब से स्थानीय लोगों को आपातकालीन पेयजल आपूर्ति हेतु अनापत्ति प्रमाण की अनुमति चाही, जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरी मल्ली ने सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बहेड़ा, चम्बा में डॉक्टर की तैनाती और दवाइयों के पर्याप्त भंडारण का अनुरोध किया, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने और संबंधित को अवगत कराने को कहा गया। किशोरी लाल और सोहन लाल ने लोनिवि कीर्तिनगर एवं पीएमजीएसवाई द्वारा डागर कोठार-गोदी मोटर मार्ग परियोजना निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग/खनन से हुए नुकसान की जांच और क्षतिपूर्ति की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कीर्तिनगर को जांच के लिए कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को पोर्टल के माध्यम से वार्ता कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना वर्ष 2024-25 के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए समय पर पूरी होने वाली अच्छी योजनाओं के प्लान बनाने और पुरानी देनदारी को बंद करने को कहा गया। माइनिंग फंड में योजनाएं प्रस्तावित करने और मनरेगा में कन्वर्जेंस के प्लान बनाने का निर्देश भी दिया गया। सड़क से संबंधित सभी विभागों को नालियों की सफाई करवाने, डीएचओ को जनपद क्षेत्रार्न्तगत सभी पॉलीहाउस का विवरण फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन योजना के तहत योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर करने के बाद रखरखाव हेतु संबंधितों को प्रशिक्षण देने, सभी एसडीएम को सार्वजनिक स्थलों/चौराहों का निरीक्षण कर कार्य प्लान बनाने और आवश्यक बोर्ड एवं अन्य सामग्री को हटाने को कहा गया।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, टीओ, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली अपूर्वा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।