श्रीनगर में आदमखोर गुलदार पिंजरे में हुआ कैद: दो बच्चों को बनाया था शिकार
पौड़ी गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल में आखिरकार आदमखोर गुलदार से निजात मिल ही गई है। आतंक का पर्याय बने इस गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया था। यह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।
श्रीनगर में बीते दस दिनों में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया था। जिसे देखते हुए गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट हरकत में आई और उन्होंने शीघ्र ही श्रीनगर के अलग-अलग जगह पर पिंजरे लगाए, जिसमें आज एक गुलदार जो बच्चों को निवाला बन रहा था, आखिरकार श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया है। गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) का कहना है कि उक्त गुलदार को शीघ्र नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा।
Skip to content
