सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चमियाला में मातृ सम्मेलन और मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चमियाला में मातृ सम्मेलन और मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 26 मई। अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीकोट चमियाला, टिहरी गढ़वाल में आज मातृ सम्मेलन और मेधावी छात्र सम्मान ‘कमला नेहरू पुरस्कार’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी माताएं और बहनें उपस्थित रहीं और उन्होंने कार्यक्रम को भव्य और दिव्य स्वरूप दिया।

कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती की बहनों ने किया, जिसमें सर्वप्रथम मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर देवराज जी भाई का परिवार प्रबोधन पर सुन्दर वक्तव्य प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश मेहता जी ने सभी माताओं का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “माता साक्षात देवी स्वरूपा हैं। माता-पिता की सेवा में सभी तीर्थ समाहित हैं। विद्या भारती का प्रथम उद्देश्य है कि हम संस्कारवान, धर्मनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ नागरिक तैयार करें, जो समाज में नई जागृति, प्रेरणा और समरसता की लौ प्रज्वलित करें।”

कार्यक्रम के अंत में कक्षा दशम और द्वादश के मेधावी छात्रों को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार के अंतर्गत उनकी माताओं को चेक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कन्या भारती प्रमुखाचार्य प्रियंका रावत, कन्या भारती अध्यक्षा भूमिका, वरिष्ठ आचार्य मनोज गैरोला, संजय बगियाल, भगत राणा, शीशपाल रावत, मुरली जोशी, और अतिथि बाल गंगा खंड कार्यवाह आदित्य नारायण जोशी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने गढ़ गौरव भारत मणि श्री देवसुमन की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories