उत्तराखंडविविध न्यूज़

गंगा दशहरा पर इस वर्ष 100 साल बाद ग्रहों का अद्भुत संयोग : आचार्य दैवज्ञ

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 13 जून । इस वर्ष 16 जून रविवार को ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि होने से गंगा दशहरा है। लगभग 100 वर्ष के बाद इस दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डयाल “दैवज्ञ” का कहना है ,कि इस दिन बन रहे अद्भुत संयोग का प्रभाव यद्यपि सभी राशियों पर रहेगा परंतु तीन राशियों के ऊपर अत्यधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इनके लिए ये दिन बहुत ही शुभ सिद्ध हो सकता है । आचार्य दैवज्ञ बताते हैं कि सनातन धर्म में गंगा दशहरा का बेहद खास महत्व है. धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शिव की जटाओं से गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. हर साल गंगा दशहरा ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. परंतु इस साल गंगा दशहरा के दिन बेहद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है।

जन्म कुंडली ,हस्तरेखाओं एवं प्रश्न लग्न को देखकर सटीक भविष्यवाणी करने वाले आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” विस्तृत व्याख्या करते हुए बताते हैं ,कि हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. गंगा दशहरा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और हस्त नक्षत्र का निर्माण होने जा रहा है. यह योग 12 राशियों में से तीन राशि की किस्मत बदलने वाला है. इसका खास प्रभाव देखने को मिलेगा

मेष राशि

इस राशि वालों के लिए गंगा दशहरा बहुत खास रहने वाला है. करियर-कारोबार में तरक्की होने के आसार हैं. नए लोगों से मुलाकात होने वाली है. मां गंगा की कृपा से कष्टों में राहत मिलेगी. व्यापार में नई ऊंचाइयां प्राप्त होने वाली हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. आपको घर बैठे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मिथुन राशि

इस राशि के ऊपर गंगा दशहरा के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलने वाली है. नौकरी में तरक्की या प्रमोशन का योग है. कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. जीवनसाथी के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ राशि

इस राशि के जातकों पर भी गंगा दशहरा का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. शनि के शश राजयोग में वृद्धि के कारण साढ़ेसाती से राहत मिलेगी. कोई भी अटका कार्य पूर्ण होने की संभावना है. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. जीवन में खुशियों का संचार होने वाला है. धन लाभ के भी असवर हैं. परिवार में समय सुखमय व्यतीत होगा.

आचार्य दैवज्ञ ने बताया कि अन्य राशियों पर भी इसका असर होगा परंतु यह उनकी कुंडली पर निर्भर करेगा कि उनके ग्रहों की स्थिति क्या है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!