हरीश रावत ने गंगा दशहरे पर सुमन सागर में गंगा आरती कर रामतीर्थ स्मारक पर पौधरोपण किया

हरीश रावत ने गंगा दशहरे पर सुमन सागर में गंगा आरती कर रामतीर्थ स्मारक पर पौधरोपण किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 जून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गंगादशहरे के अवसर पर सुमन सागर (टिहरी झील) में गंगा आरती की और स्वामी राम तीर्थ के स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद पौधरोपण किया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और CWC के सदस्य हरीश रावत ने अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन चंबा में वीर गब्बर सिंह और श्रीदेव सुमन की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। दूसरे दिन, उन्होंने स्वामी राम तीर्थ के स्मारक पर स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ध्यान किया।

गंगा अवतरण दिवस के अवसर पर सुमन सागर (टिहरी झील) में मां गंगा की आरती की गई और टिहरी झील में पर्यटक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम में राकेश राणा, शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार, आनंद रावत, महावीर रावत, नरेन्द्र रमोला, सूरज राणा, साब सिंह सजवान, शक्ति जोशी, सुमन रमोला, आशा रावत, दर्शनी रावत, मुसरफ अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories