टिहरी पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 10 जून । टिहरी पुलिस ने 01 वारंटी को गिरफ्तार किया है। 10 जून को टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में, कोतवाली कीर्तिनगर ने मुकदमा अपराध संख्या 1/19 धारा 354, 323, 504, 506 आईपीसी से संबंधित वारंटी आकाश गर्ग पुत्र अरविन्द गर्ग निवासी चन्द्रबनी चोपला, थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया है।
जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार उसे जिला कारागार टिहरी गढ़वाल भेजा गया। पुलिस टीम में AD.SI बीरेन्द्र सिंह बिष्ट और हे०कानि० 89 ना०पु० मनमोहन सिंह बिष्ट शामिल थे।
Skip to content
