नई टिहरी में विश्व योग दिवस मनाया गया
 
						टिहरी गढ़वाल 21 जून । नई टिहरी के घंटाघर बोराडी में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति, महिला योग समिति, और युवा योग समिति टिहरी गढ़वाल द्वारा दसवां विश्व योग दिवस आयोजित किया गया।
इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में मुख्य योग शिक्षक कमल सिंह मेहर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगजीत सिंह नेगी, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान विजय सिंह नेगी, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति विश्वजीत नेगी, जिला युवा प्रभारी और महिला जिला प्रभारी श्रीमती सोना नेगी, कुमारी मनिका राणा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल, संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री पंकज तिवारी, प्रेम सिंह बानगाई (पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष), खेम सिंह चौहान और गायत्री शक्तिपीठ के बधानी जी समेत लगभग 250 लोग उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			