अल्मोड़ा पुलिस के जवान पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल
बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती गर्भवती महिला को थी रक्त की अत्यधिक आवश्यकता, जवानों ने किया रक्तदान
अल्मोड़ा, 6 जुलाई 2024। अल्मोड़ा पुलिस के जवानों ने एक गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए रक्तदान करके मानवता की एक मिसाल पेश की। बागेश्वर निवासी इस गर्भवती महिला को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में उपचार के दौरान ओ+ ब्लड की अत्यधिक आवश्यकता थी।
अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल देवेंद्र गोस्वामी और कांस्टेबल दिनेश बिष्ट को जब यह सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत बेस चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस साहसिक कदम ने न केवल उस महिला की जान बचाई, बल्कि मानवता की एक नई मिसाल भी कायम की।
इस घटना ने पुलिस के जवानों की समाज सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को उजागर किया है। अल्मोड़ा पुलिस के इस सराहनीय कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
Skip to content
