उत्तराखंडविविध न्यूज़

वृक्षारोपण कर श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर किया याद

Please click to share News

गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट।

टिहरी गढ़वाल, 25 जुलाई 2024 । भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के फलसारी वीट में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, टिहरी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, जाखणीधार के पूर्व प्रमुख मस्ता नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, गजा मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी और वरिष्ठ नेता नलिन भट्ट शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण से ही हमें प्राणवायु प्राप्त होगी और श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी याद में वृक्षारोपण किया जाए। मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल ने बताया कि पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जलसंरक्षण वाले पौधों का रोपण किया। हरेला कार्यक्रम प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आयोजित किया गया था।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button