ब्रेकिंग न्यूज़: गंगा नदी में फंसे तीन व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू
ऋषिकेश 26 सितंबर 2024। श्यामपुर लकड़ घाट पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में तीन व्यक्ति और उनकी 55 बकरियाँ फंस गए थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
रेस्क्यू में शामिल व्यक्तियों में राधे श्याम पुत्र इंद्र सिंह 65, वार्ड 1 लक्कड़घाट ऋषिकेश, नत्थीराम पाल पुत्र भरतु सिंह 65, नरेश पाल पुत्र इंद्र सिंह शामिल हैं।
रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, खीम सिंह, मातवर सिंह, सुमित, रवींद्र, शिवम, ऋषिपाल सिंह, और अमित शामिल थे। सभी को सुरक्षित निकालने के लिए टीम ने कठिन परिस्थितियों में काम किया।
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह रेस्क्यू ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने अपनी तत्परता से सफलतापूर्वक सभी को बचा लिया।
Skip to content
