दिव्यांग शिविर में 17 प्रमाण पत्र किए वितरित

दिव्यांग शिविर में 17 प्रमाण पत्र किए वितरित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 अक्टूबर 2024 – समाज कल्याण विभाग टिहरी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज, माजफ में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 75 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 17 को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

शिविर में मानसिक: 03, ऑर्थो (हड्डी रोग): 02, नेत्र: 06, ईएनटी (कान, नाक, गला): 06, कृत्रिम अंग: 5 लोगों को वितरित किए गए। इसके अलावा 12 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में वृद्धा पेंशन: 54, किसान पेंशन: 09, विधवा पेंशन: 21, दिव्यांग पेंशन: 14 का सत्यापन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें मुरारी लाल खंडवाल, द्वारिका प्रसाद भट्ट, प्रधान माजफ देवीस्वरी देवी, धीरेंद्र महर और मोहन सिंह नेगी शामिल रहे।

शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक मयंक थपलियाल, और स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विनय, डॉ. वरुण रावत, डॉ. मोइन खान और डॉ. नीरज भी उपस्थित थे।

इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र और सहायक उपकरण उपलब्ध कराना और पेंशन योजनाओं का त्वरित सत्यापन करना था।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories