उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़: माउंट चौखंबा-III पर फंसीं दो विदेशी ट्रेकर्स, SDRF टीम एडवांस बेस कैंप पहुंची

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली 5 अक्टूबर 2024। जनपद चमोली के माउंट चौखंबा-III (7974 मीटर) पर ट्रैकिंग के दौरान मौसम खराब होने के कारण दो विदेशी महिला ट्रेकर्स (Miss Michelle Theresa USA, Miss Favgane Manners UK) 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गई हैं। 04 अक्टूबर 2024 को आर्मी हेलीकाप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की गई थी, लेकिन खराब मौसम के चलते असफल रही।

जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को त्वरित कारवाई करते हुए 05 अक्टूबर की सुबह सहस्त्रधारा से हेली के माध्यम से घटनास्थल भेजा गया। पुलिस महानिरीक्षक SDRF, श्रीमती रिधिम अग्रवाल के अनुसार, टीम द्वारा जोशीमठ में 02 बार एरियल रेकी की गई है। सेटेलाइट फोन के माध्यम से ट्रेकर्स से संपर्क स्थापित किया गया है, और 04 SDRF जवानों की टीम एडवांस बेस कैंप तक पहुंच चुकी है।

इसके अलावा, एक अतिरिक्त बैकअप टीम भी जोशीमठ पहुंच चुकी है, जो जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करेगी। टीम को उच्च-ऊंचाई वाले उपकरणों, सेटेलाइट फोन और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री के साथ भेजा गया है ताकि सभी आपातकालीन परिस्थितियों का सामना किया जा सके।

हाई एल्टीट्यूड एडवांस टीम में Add. SI वीरेंद्र काला, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार, मनोज जोशी, फायरमैन प्रवीण सिंह तथा टीम-02 (बैकअप टीम) में Add. SI विजेंद्र कुड़ियाल, मुख्य आरक्षी सूर्यकांत उनियाल व आरक्षी योगेश सिंह शामिल हैं।


    Please click to share News

    Related Articles

    Back to top button
    error: Content is protected !!