एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया थानों का औचक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया थानों का औचक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 अक्टूबर 2024। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने थाना देवप्रयाग, कीर्तिनगर, हिंडोलाखाल और चौकी (चौरास व मलेथा) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित शिकायतों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए और पुलिस कर्मियों को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने की सलाह दी।

उन्होंने बाहरी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कराने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के कड़े निर्देश जारी किए। पिछले 5 वर्षों में नशा और चोरी के मामलों पर नजर बनाए रखने और अभियुक्तों का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया।

जेल में बंद अपराधियों से मिलने वालों की सूची तैयार करने, कोर्ट पेशी के दौरान सतर्कता बरतने और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेख, मालखाना, मैस और सरकारी संपत्तियों की स्थिति की जांच की गई। सभी कर्मचारियों को CCTNS और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों पर नियमित काम करने के निर्देश दिए गए। पुलिस को 112 आपातकालीन कॉल पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा सहित थाने के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories