नरेंद्र नगर-रानीपोखरी बायपास पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल
टिहरी गढ़वाल 1 नवम्बर 2024 । आज सुबह करीब 3:30 बजे नरेंद्र नगर-रानीपोखरी बायपास पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जो देहरादून से नरेंद्र नगर जा रहे थे।
एसडीआरएफ की ढालवाला टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान विवेक उनियाल (उम्र 30) और शेवतंग उनियाल (उम्र 25) के रूप में हुई है, जो नरेंद्र नगर के निवासी हैं।
Skip to content
