गंगा में बहे युवक का शव छह दिन बाद बॉम्बे घाट पर बरामद
टिहरी गढ़वाल। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के बॉम्बे घाट पर एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान आकाश पुत्र मोहन सिंह, मूल निवासी केरल, के रूप में हुई है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। युवक अपने ग्रुप के साथ घूमने आया था और अलोहा होटल में ठहरा हुआ था। घटना के अनुसार, दिनांक 29 नवंबर 2024 को सुबह करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने गए थे, जहां आकाश नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि टीम ने घटना के बाद लगातार सर्च अभियान चलाया और आज शव को बरामद किया। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया गया कि आकाश ग्लोबल एश्योर कंपनी, गुरुग्राम के स्टाफ के साथ तपोवन घूमने आया था।