उत्तराखंडविविध न्यूज़

मेले हमारी संस्कृति की अनमाेल धराेहर- बिक्रम नेगी

Please click to share News

खबर को सुनें

भोले की भक्ति में भीगा मेला: बारिश भी न डिगा सकी श्रद्धालुओं की आस्था

टिहरी गढ़वाल 27 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतापनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ ओणेश्वर, थकलेश्वर और कोटेश्वर महादेव मंदिरों में तीन दिवसीय मेले का आयोजन हुआ, जहां आस्था और उल्लास का संगम देखने को मिला। दूसरे दिन बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही, और दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।

इस दिन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिक्रम सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर हैं और इन मंदिरों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने ओणेश्वर महादेव मंदिर तक देवल सड़क मार्ग से एक कैनोपीयुक्त पैदल मार्ग बनाने और मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था के लिए शासन से धन स्वीकृत कराने की घोषणा की।

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने भी मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही और अगले वर्ष नगर पंचायत लंबगांव की ओर से मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगे, वहीं जलेबी, पकौड़ी, चूड़ी-बिंदी और खिलौनों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों ने चरखी और अन्य झूलों का जमकर आनंद लिया, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया।

कोटेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्ति और संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिला। लोकगायिका मंजू नौटियाल और नरेंद्र कला संस्कृति मंच के कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिनभर भजन-कीर्तन की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा।

इस बीच, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मनरेगा योजना के तहत कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराने की घोषणा की। आयोजन में ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट, रोशन चौहान, सुरेंद्र दत्त नौटियाल, पदम सिंह राणा, रेबत सिंह पंवार, मुरारी लाल खंडवाल, विकास नौटियाल, बरफ चंद रमौला, मुरारी रांगड़, पंकज व्यास, वीरचंद रमौला, सुरेश रावत, रोशन नौटियाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!