उत्तराखंडविविध न्यूज़

नागरिक मंच की मासिक बैठक में स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। नागरिक मंच की मासिक बैठक का आयोजन सामुदायिक मिलन केंद्र में प्रथम रविवार को प्रातः 11:00 बजे किया गया, जिसकी अध्यक्षता नागरिक मंच के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल जी ने की। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आई हुई डॉक्टर रीना सिंह ने तंबाकू व नशा मुक्ति पर विचार रखे। मंच के सदस्यों ने सुझाव दिया कि सभी विद्यालयों में 20 मिनट की योग कक्षा अनिवार्य की जाए, बच्चों में संस्कार बचपन से ही विकसित किए जाएं, और विद्यालयों में नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। मंच ने शासन-प्रशासन से नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली एवं संगोष्ठियों के आयोजन की मांग की।

राजकीय अस्पताल बौराड़ी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर नागरिक मंच ने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी थी, जिसके लिए मंच ने सीमा महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर न्यूरोलॉजिस्ट, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग की। मंच ने इन डॉक्टरों की शीघ्र नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया।

आरटीओ कार्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसे लेकर मंच ने शासन-प्रशासन से कार्य में तेजी लाने की मांग की। नगर पालिका क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा, नालियों एवं पार्कों में झाड़ियों की सफाई न होने का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। स्वर्गीय बचन सिंह नेगी स्मृति वन वाटिका में झाड़ियों की सफाई और स्वीकृत दो स्वागत द्वारों का निर्माण अब तक नहीं हुआ है, जबकि इसकी रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है। मंच ने नगर पालिका से इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।

मुख्य सड़क पर स्थित शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंच ने जिला प्रशासन से दुकान को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

मुख्य सड़क, आंतरिक सड़कों और चौराहों पर पफ और ठेली व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। मंच ने इसे दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद रीह-घुत्तु-नयी टिहरी-ग्रेविटी पेयजल योजना का कार्यान्वयन अब तक धरातल पर नहीं हो पाया है। नागरिक मंच ने वर्तमान पंपिंग योजना के पुनर्गठन का विरोध करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो मंच संघर्ष करने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

बैठक का संचालन नागरिक मंच के महासचिव जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल, त्रिलोक रमौला, कर्म सिंह तोपावाल, किशोरी लाल चमोली, डॉक्टर रीना सिंह, डॉक्टर उमेद सिंह नेगी, चतर सिंह चौहान, रवि शास्त्री, बीसी रमोला, गुरुदत्त डोभाल, हरि प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप डबराल, रोशन थपलियाल, राजेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, जनार्दन प्रसाद रतूड़ी, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!