एन एस एस का सात दिवसीय विशेष शिविर भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शुरू

एन एस एस का सात दिवसीय विशेष शिविर भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शुरू
Please click to share News

ऋषिकेश 20 मार्च 2025 । श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर भारत मंदिर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ।

उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. गौरव वासने, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारुल मिश्रा, विवेकानंद सेवा समिति के अरविंद कोठे और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने दीप प्रज्वलन कर किया।

प्रो. रावत ने स्वयंसेवियों से समाज सेवा के लिए तत्पर रहने और सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। शिविर में 150 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। सात दिनों तक स्वच्छता, एड्स जागरूकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, वृक्षारोपण जैसे अभियानों पर जागरूकता और माया कुंड मलिन बस्ती में सर्वेक्षण होगा। अरविंद कोठे ने स्वामी विवेकानंद के “दूसरों के लिए जीने” के संदेश को दोहराया। डॉ. मेंदोला ने बताया कि एनएसएस का ध्येय “मैं नहीं, आप” सामुदायिक सेवा पर केंद्रित है।

इस मौके पर विवेकानंद सेवा समिति ने उत्तराखंड की सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में ‘सेल्फ इंप्रूवमेंट’ पर स्टेट लेवल ऑनलाइन क्विज का ब्रोशर भी जारी किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories