उच्च शिक्षा मंत्री से मिले कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, भेंट की शोध पुस्तक और कॉफीटेबल बुक

देहरादून, 03 मई 2025 । उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान प्रो. जोशी ने मंत्री को विश्वविद्यालय की प्रगति, अवस्थापना विकास, परीक्षा परिणाम, छात्रहित में लिए गए निर्णयों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।मुलाकात के दौरान कुलपति ने उच्च शिक्षा मंत्री को विश्वविद्यालय द्वारा “वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च” पहल के तहत तैयार शोध पुस्तक “आधुनिक परिदृश्य में भारतीय प्राच्य ज्ञान परंपरा” भेंट की। इस पुस्तक में भारतीय प्राच्य ज्ञान संपदा के 87 शोध पत्रों का संकलन है, जिसे सात खंडों में विभाजित किया गया है। प्रो. जोशी ने बताया कि यह पुस्तक भारतीय प्राचीन ज्ञान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इसके साथ ही, प्रो. जोशी ने अपने दो वर्ष (अप्रैल 2023-मार्च 2025) के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के नवाचारों और उत्कृष्ट कार्यों को समेटे कॉफीटेबल बुक भी मंत्री को सौंपी।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह शोध कार्य उत्तराखंड को ज्ञान के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने प्रो. जोशी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार में प्रदेश के अग्रणी संस्थानों में शुमार है। यह मुलाकात विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में प्रगति को रेखांकित करने वाला महत्वपूर्ण कदम है।