केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, 108 क्विंटल फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार: केदारपुरी गूंज उठा जयकारों से, मुख्यमंत्री धामी रहे मौजूद

केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, 108 क्विंटल फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार: केदारपुरी गूंज उठा जयकारों से, मुख्यमंत्री धामी रहे मौजूद
Please click to share News

केदारनाथ, 2 मई 2025: विश्व प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 7 बजे विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच कपाट खुलने के साथ ही पूरी केदारपुरी ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठी।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मंदिर परिसर में मौजूद रहे और पहले दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

इस बार केदारनाथ मंदिर को गुजरात और ऋषिकेश से आए कारीगरों द्वारा 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जिससे मंदिर परिसर एक दिव्य आभा से आलोकित हो उठा। डोली यात्रा 27 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर 1 मई को धाम पहुंची थी।

अब आगामी छह माह तक बाबा केदार के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली, मेडिकल सुविधा, और सुचारु आवागमन की व्यवस्था की गई है।

बाबा केदारनाथ के कपाट अब आगामी शीतकाल में भैया दूज के दिन (नवंबर 2025) तक खुले रहेंगे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories