कोई गौ और नंदी निराश्रित न रहे– पं.राजेन्द्र अणथवाल, अध्यक्ष उत्तराखंड गौसेवा आयोग

टिहरी गढ़वाल 16 मई 2025। जिला सभागार नई टिहरी में शुक्रवार को गौ आश्रय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता गौसेवा आयोग अध्यक्ष पं. राजेन्द्र अणथवाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की। बैठक में जनपद में निराश्रित गौवंश की स्थिति, उनके संरक्षण और गोसदनों के निर्माण पर चर्चा हुई।
श्री अणथवाल ने सभी ब्लॉकों में घायल गौवंश के लिए लिफ्टिंग वैन की व्यवस्था, स्कूली बच्चों को जागरूक करने, और पशु क्रूरता रोकने हेतु प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश दिए। गौवंश को आवारा छोड़ने वालों पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम-2007 के तहत कार्रवाई और अर्थदंड वसूली पर भी ज़ोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने गोसदनों में चारा, पानी, और सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नरेंद्रनगर व अन्य क्षेत्रों से आईं मांगों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1925 निराश्रित गौवंश हैं और कई क्षेत्रों में नए गौशालाओं का निर्माण प्रगति पर है। अब तक 75,067 गौवंश की टैगिंग की जा चुकी है। रात्रि दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट योजना भी चल रही है।
बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीएफओ पुनीत तोमर, गौ रक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।