चारधाम यात्रा की सफलता के लिए पुलिस को मिली 6 नई बाइकें, एक्सिस बैंक ने सीएसआर के तहत की पहल

चमोली, 2 मई 2025। आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चमोली ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छह नई मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोटरसाइकिलें एक्सिस बैंक द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत जिला प्रशासन को प्रदान की गई हैं।
चारधाम यात्रा के दौरान विशेष रूप से बद्रीनाथ धाम (कपाट खुलने की तिथि: 4 मई) और हेमकुंड साहिब (कपाट खुलने की तिथि: 25 मई) में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस वजह से कई बार यातायात व्यवस्था बाधित होती है, जिससे पुलिस बल को मौके पर तत्काल पहुंचने में कठिनाई होती है, विशेष रूप से थानों के बीच की लंबी दूरी के कारण।
इन बाइकों की मदद से अब पुलिस बल डेंजर जोन, स्लाइडिंग जोन और विभिन्न चेक पोस्टों पर तेजी से पहुंच सकेगा, जिससे आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही संभव हो सकेगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड गजेन्द्र सिंह, रिलेशन मैनेजर गौरव शर्मा, हिमांशु दरियाल, रणधीर तोमर और रंजीत सिंघला समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने इस सहयोग के लिए एक्सिस बैंक का आभार प्रकट किया है।