चारधाम यात्रा की सुरक्षा के मद्देनज़र मुनि की रेती पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और किसी भी आतंकी घटना से निपटने की तैयारी के उद्देश्य से मुनि की रेती पुलिस द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना के दृष्टिगत आयोजित की गई।

मॉक ड्रिल का आयोजन मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिसॉर्ट में किया गया, जिसमें तहसील प्रशासन, संचार शाखा, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा विभाग समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने भाग लिया।
इस अभ्यास में CO नरेंद्र नगर श्री सुरेन्द्र भंडारी, तहसीलदार अयोध्या सिंह उनियाल, ATS से अब्दुल समद, मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मॉक ड्रिल के समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने जनपद पुलिस को हर संभावित खतरे के प्रति सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए।