चारधाम यात्रा में टिहरी प्रशासन की सजगता से श्रद्धालु प्रसन्न, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना

चारधाम यात्रा में टिहरी प्रशासन की सजगता से श्रद्धालु प्रसन्न, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 03 मई 2025 । चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालु जब टिहरी जनपद क्षेत्र में पहुंचे तो उनके चेहरे पर संतोष और सुरक्षा का भाव स्पष्ट दिखाई दिया। जिला प्रशासन टिहरी द्वारा यात्रा मार्गों पर की गई व्यवस्थित तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का विश्वास और अधिक मजबूत किया है।

यात्री

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टिहरी प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, यातायात की सुगमता के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यह अभियान न केवल सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे यात्रियों को सुगम और व्यवस्थित अनुभव भी प्राप्त हो रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा ‘सरल और सुरक्षित चारधाम यात्रा’ के संकल्प के तहत की गई व्यवस्थाएं यात्रियों को काफी पसंद आ रही हैं। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है, जबकि विश्राम शिविरों और शौचालयों की व्यवस्थाएं भी प्रशंसनीय हैं। श्रद्धालु जिला प्रशासन और स्थानीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यात्रा अनुभव को यादगार बता रहे हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग अभियान और भी कड़े किए गए हैं। यात्रियों द्वारा भी इस अभियान में सहयोग किया जा रहा है।

मुंबई से आई श्रद्धालु कोमल पांडे ने बताया कि, “यात्रा मार्गों पर हो रही चेकिंग से हम स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं। यह व्यवस्था हमारी आध्यात्मिक यात्रा को और भी सहज और निश्चिंत बनाती है।” उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं से भी सहयोग करने की अपील की।

वहीं यात्रियों को चारधाम की यात्रा करा रहे वाहन चालक सतीश कुमार ने सरकार द्वारा गाड़ियों की फिटनेस, ग्रीन कार्ड व्यवस्था और ऑल वेदर रोड की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “इन सुविधाओं से यात्रियों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है, जिससे यात्रा अत्यंत सहज हो गई है।”

इस प्रकार, टिहरी प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को न केवल सुरक्षित बना रही हैं, बल्कि एक सकारात्मक और आत्मिक अनुभव भी प्रदान कर रही हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories