डीजी हेल्थ ने टिहरी जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति और निर्माण कार्यों की समीक्षा, जमीनी स्तर पर कार्ययोजना के निर्देश
टिहरी गढ़वाल 10 मई 2025। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने अपने तीन दिवसीय टिहरी दौरे के तहत जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
डॉ. टम्टा ने भ्रमण की शुरुआत उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर से की, जहाँ उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, डायलिसिस यूनिट समेत अन्य चिकित्सीय सेवाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चोपडियाल गांव का भ्रमण कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन किया।
इसके पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया और सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने अपूर्ण निर्माण कार्यों और कम प्रगति वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हुए जमीनी स्तर पर लाभान्वित करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
भिलंगना क्षेत्र का भ्रमण रविवार को
स्वास्थ्य महानिदेशक रविवार को भिलंगना जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण करेंगी और जनता से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन करेंगी।
सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त मानव संसाधन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हेतु प्रस्ताव शीघ्र महानिदेशालय को भेजा जाएगा।
उपस्थित अधिकारी:
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र भंडारी, डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. दीवा रूवाली, नरेंद्रनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता, बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय, और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पुखराज भी उपस्थित रहे।