देवप्रयाग विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, विधायक ने दिये अहम निर्देश

देवप्रयाग विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, विधायक ने दिये अहम निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 14 मई 2025 । देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता देवप्रयाग विधायक श्री विनोद कंडारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्री मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में विधायक कंडारी ने विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में समस्या उत्पन्न होने पर उसकी सूचना समय पर दी जाए, ताकि समाधान जनपद या शासन स्तर पर शीघ्र किया जा सके।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोनिवि एवं जल संस्थान के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी परियोजनाओं का नियमित निरीक्षण करें और समय रहते सभी कमियों को दूर करें। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान विभागों को सतर्कता के साथ कार्य करने और आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर विधायक कंडारी ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में बीएसएनएल के माध्यम से निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, देवप्रयाग संगम पर आस्था पथ का निर्माण सिंचाई विभाग के माध्यम से किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत नई सड़कों का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल समेत अन्य विभागों के अभियंता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories