नीट (यूजी) 2025 परीक्षा 4 मई को: शांति व्यवस्था हेतु निषेधाज्ञा लागू

नीट (यूजी) 2025 परीक्षा 4 मई को: शांति व्यवस्था हेतु निषेधाज्ञा लागू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 2 मई 2025 । अन्य जनपदों की भांति टिहरी जनपद में भी आगामी 4 मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 का आयोजन किया जाएगा। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में यह परीक्षा टीएचडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भागीरथीपुरम में संपन्न होगी।

परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट टिहरी श्री संदीप कुमार द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने हेतु निषेधाज्ञा लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह निषेधाज्ञा 3 मई 2025 की सायं 8:00 बजे से 4 मई 2025 को परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में परीक्षा केंद्र के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

प्रशासन ने अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories