बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियाँ पूर्ण, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियाँ पूर्ण, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
Please click to share News

चमोली, 03 मई 2025 । बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की परंपरागत प्रक्रिया शनिवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुई। इस दौरान भगवान उद्धव जी, गरुड़ जी की उत्सव डोलियां एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी परंपरानुसार धाम पहुंच गई हैं। भगवान कुबेर जी की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए बामणी गांव स्थित मां नंदा देवी मंदिर में विराजमान हुई है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा धाम के कपाटोत्सव हेतु मंदिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस अवसर को साक्षात देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा बदरीनाथ धाम में उमड़ने लगा है। तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु होटल, रेस्टोरेंट और दुकानें पूर्ण रूप से संचालित हो गई हैं। साथ ही, श्रद्धालुओं की ओर से भंडारों का आयोजन भी धाम में जोरों पर चल रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए टोकन व्यवस्था 04 मई से प्रारंभ होगी। जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनका ऑफलाइन पंजीकरण स्थल पर ही किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी, ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, बीकेटीसी के अधिकारी-कर्मचारी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। धाम में आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की अनुपम छटा देखते ही बन रही है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories