ब्रेकिंग न्यूज़: हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में भीषण आग: 8 बच्चों समेत 17 की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़: हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में भीषण आग: 8 बच्चों समेत 17 की मौत
Please click to share News

हैदराबाद। रविवार सुबह हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के नजदीक गुलजार हाउस इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने से दिल दहलाने वाली त्रासदी हुई। इस हादसे में 8 बच्चों समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भयावह घटना पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ के बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।पीएम मोदी ने कहा, “हैदराबाद में आग की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हुए जान-माल के नुकसान से मैं अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया।”आग के कारणों की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। यह हादसा शहर में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठा रहा है।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories