ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड में 3 घंटे का येलो अलर्ट जारी

टिहरी गढ़वाल । भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के लिए गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 घंटों में इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी./घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।