लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से हुआ पित्त की थैली का सफल ऑपरेशन: बौराड़ी जिला अस्पताल ने रचा नया इतिहास

टिहरी गढ़वाल 10 मई 2025। बौराड़ी जिला अस्पताल में चिकित्सा इतिहास में एक नई इबारत लिखी गई है। पहली बार अस्पताल में लेप्रोस्कोपी तकनीक के माध्यम से पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) का सफल ऑपरेशन किया गया।

ग्राम ज़ख़ैत निवासी श्री नैन सिंह की सर्जरी डॉ. मिथुन, डॉ. जफिर, डॉ. मयंक नोटियाल, डॉ. दिव्यांशु नैथानी और उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें मोहिनी जान, रीता पंवार, आशाप्रीति राव, सरिता और कविन्द्र सिंह जैसे कुशल सहयोगी शामिल थे।
यह सर्जरी न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से जटिल थी, बल्कि इस क्षेत्र में पहली बार होने के कारण बेहद महत्वपूर्ण भी रही। इस उपलब्धि के बाद मरीज प्रदीप सिंह को सफलतापूर्वक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. अमित राय ने जानकारी देते हुए कहा, “यह जिला अस्पताल के लिए गर्व का क्षण है। अब हम स्थानीय स्तर पर ही जटिल सर्जरी कर सकेंगे, जिससे मरीजों को अन्यत्र रेफर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”
यह सफलता जिला अस्पताल की बढ़ती क्षमताओं और डॉक्टरों की विशेषज्ञता का प्रतीक है, जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।