वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया
Please click to share News

देहरादून, 09 मई 2025 । वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आमतौर पर यह दिवस 11 मई को मनाया जाता है, लेकिन इस बार शनिवार और रविवार पड़ने के कारण इसे 9 मई को आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन की गैलरी में एक वैज्ञानिक-तकनीकी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें संस्थान के सभी प्रभागों ने भाग लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान की निदेशक डा. रेनू सिंह (आईएफएस) ने सुबह 10:30 बजे किया। उन्होंने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना की।

प्रदर्शनी में हरित संवर्द्धन, गोल बांस की तकनीक, जैव-नैनो प्रौद्योगिकी, हाइड्रोपोनिक खेती, वन प्रजातियों का संरक्षण, लकड़ी पहचान उपकरण, पेरूल से फाइबर निर्माण, तेजी से बढ़ने वाली वानिकी प्रजातियां, प्राकृतिक रंग, और संवेदनशील क्षेत्रों की वहन क्षमता जैसे कई विषयों को प्रस्तुत किया गया।

संस्थान द्वारा जानकारी दी गई कि 11 मई 2025 को सभी संग्रहालयों को आम जनता के लिए नि:शुल्क खोला जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग तकनीकी विकास और अनुसंधान कार्यों से परिचित हो सकें।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories