श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नाम से की प्रथम महाभिषेक पूजा

चमोली। आज प्रातः 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल हेतु श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा संपन्न कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी में भी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया और यात्रा व्यवस्थाओं का सीधा फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रभावी व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए।
इस दौरान राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, विधायक श्री किशोर उपाध्याय, लखपत बुट्टोला, बीकेटीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण व ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि मौजूद थे।