स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन और युवाओं का प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरण

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन और युवाओं का प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरण
Please click to share News

देहरादून, 2 मई 2025 । स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं डीएवी कॉलेज के बीकॉम विभाग के छात्र-छात्राओं ने आज देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक स्वच्छता एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली डीएवी कॉलेज से सर्वे चौक तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने नागरिकों से सब्ज़ी व अन्य सामान खरीदने के लिए प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग की अपील की।

रैली में शामिल युवाओं ने हाथों में जागरूकता संदेश वाले पोस्टर और बैनर लिए हुए थे और “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से जनता को जागरूक किया। करणपुर में स्थित अवतार जनरल स्टोर के संचालक राजेश कुमार ने रैली में भाग ले रहे छात्रों को फ्रूटी वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस आयोजन में स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल संगी, सचिव रविंद्र सिंह पडियार, अमित रतूड़ी, प्रियांशी पडियार सहित कई अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
डीएवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से अंकिता महर, भूमि, काजल कोरी, काजल गुप्ता, माही, अभिषेक, सार्थक, योगेश, साजिद, शेखर, गौरव, अंकित, आर्य, किरण, संजना और नेहा आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल संगी ने कहा कि, “प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, और यदि युवा जागरूक होकर आगे आएंगे तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आएगा।”

रैली के माध्यम से युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया, जो भविष्य में एक स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त देहरादून की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories