अभिषेक चौहान और अंशुल रावत की शानदार प्रदर्शन से फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की धमाकेदार जीत

टिहरी गढ़वाल, 25 अप्रैल। टिहरी जिला पुरुष अंडर-19 क्रिकेट लीग के मुकाबले में फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने मैक्स क्रिकेट एकेडमी को 88 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला दर्शनीय बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के लिए यादगार बन गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने शिवा क्रिकेट ग्राउंड पर 45 ओवरों में 8 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक चौहान ने ताबड़तोड़ 150 रनों की पारी खेली, जबकि अंशुल अग्रवाल ने 88 रन और प्रसून शर्मा ने 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया। मैक्स एकेडमी के गेंदबाजों में काशिफ ने 3 विकेट झटके, वहीं आर्यन और कारण ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैक्स क्रिकेट एकेडमी 45 ओवरों में 258 रन ही बना सकी और पूरी टीम हार मान गई। मैक्स की तरफ से अखिल ने 67, नितिन ने 39 और राजबीर ने 29 रन बनाए। फ्यूचर एकेडमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आदित्य यादव, चंदू जोशी, आयुष नेगी और अंशुल अग्रवाल ने 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अभिषेक चौहान को उनकी शानदार 150 रनों की पारी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। उनके साथ अंशुल रावत की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजी ने भी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे गई है और आगे के मुकाबलों के लिए उनका मनोबल बढ़ा है।