सत्यापन न कराने पर 7 मकान मालिकों पर ₹70,000 का जुर्माना

टिहरी गढ़वाल 8 मई। जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर नई टिहरी और थत्युड़ थाना क्षेत्रों में जांच की गई।
नई टिहरी पुलिस ने 20 घरों का सत्यापन किया, जिसमें 3 मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया गया।
थत्युड़ थाना क्षेत्र में 11 घरों का सत्यापन हुआ और 4 मकान मालिकों के चालान किए गए।
कुल 31 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर न रखें।सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।