टीएचडीसीआईएल ने टिहरी पीएसपी की दूसरी 250 मेगावाट यूनिट की सीओडी शुरू की, भारत की जलविद्युत क्षमता बढ़ी

ऋषिकेश/टिहरी 4 जुलाई 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने उत्तराखंड के टिहरी में 1000 मेगावाट के वैरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की दूसरी यूनिट (250 मेगावाट) की वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) प्रक्रिया सफलतापूर्वक शुरू की। यह भारत की पहली वैरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज सुविधा और किसी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम द्वारा निर्मित सबसे बड़ी परियोजना है। इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल ने वर्चुअल मोड में यूनिट का शुभारंभ किया।

समारोह में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष श्री आर. के. विश्नोई, एनटीपीसी के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह, विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव श्री आकाश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव श्री मोहम्मद अफजल, और टीएचडीसीआईएल के निदेशक श्री शैलेंद्र सिंह, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री सिपन कुमार गर्ग , डॉ . ए. एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (कॉरपोरेट संचार) आदि उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए टीएचडीसीआईएल और परियोजना से जुड़ी एजेंसियों को बधाई दी, इसे तकनीकी उत्कृष्टता और ग्रिड स्थिरीकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
श्री विश्नोई ने कहा कि यह परियोजना भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता और स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण है। 2400 मेगावाट क्षमता के साथ टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा जलविद्युत परिसर बनेगा।श्री गुरदीप सिंह ने टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता की सराहना की, जबकि निदेशकों ने परियोजना के तकनीकी और वित्तीय योगदान को रेखांकित किया। जीई वर्नोवा द्वारा आपूर्तित उन्नत तकनीक ने परियोजना को वैश्विक मानकों तक पहुंचाया।
टीएचडीसीआईएल के कार्यपालक निदेशक श्री एल.पी. जोशी, श्री नीरज वर्मा, और अन्य हितधारक भी उपस्थित थे। टीएचडीसीआईएल में एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश सरकार की इक्विटी हिस्सेदारी है।