ऑपरेशन लगाम के तहत 9 व्यक्तियों का चालान

टिहरी गढ़वाल 7 जुलाई 2025 । थाना नरेंद्र नगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “ऑपरेशन लगाम” के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, गंदगी फैलाने और उत्पात मचाने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया।
इनमें लकी सिंह, साहिल सिंह, नीरज चौहान, आशीष, रितेश, रिजवान, मजाकित, वैभव और सनी इस्ताख शामिल हैं।
पुलिस ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।