चमोली में जुलाई से सितम्बर तक आयोजित होगा नदी महोत्सव

चमोली में जुलाई से सितम्बर तक आयोजित होगा नदी महोत्सव
Please click to share News

महोत्सव के दौरान नदियों के सरंक्षण को लेकर आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम

चमोली 03 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को नदी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने  जुलाई से सितम्बर तक आयोजित होने वाले नदी महोत्सव के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद की सभी प्रमुख नदियों के आस-पास स्वच्छता अभियान आयोजित करने के साथ ही लोगों को नदियों के संरक्षण को लेकर जागरुक करने के आदेश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नदी महोत्सव के तहत जनपद की बालखिला, नंदाकिनी और रामगंगा नदियों के प्रवाह क्षेत्र के विद्यालयों और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में रचनात्मक गतिविधियाँ  जैसे नदियों के तटों पर पौध रोपण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण रैली, विचार गोष्ठी, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नदी महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों के संवर्द्धन और संरक्षण के प्रति जन सहभागिता को बढ़ाना, पारंपरिक ज्ञान के आधार पर जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की जरुरत को बताते हुए सजग और जागरुक करना है।

इस मौके पर डीडीओ के के पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिंह रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अरविंद नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories