जिलाधिकारी टिहरी ने सुमन पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

घंटाघर के आसपास सौंदर्यीकरण कार्यों एवं डंपिंग ज़ोन का लिया संज्ञान
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने शनिवार को बौराड़ी स्थित सुमन पुस्तकालय का औचक स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को और अधिक आधुनिक, सुव्यवस्थित तथा जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं से भी जानकारी हासिल की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय को हाइटेक रूप देने की दिशा में पूर्व जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के आसपास की साफ-सफाई एवं घंटाघर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि यह क्षेत्र शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और अधिक प्रभावशाली बन सके। इसके लिए उन्होंने पालिका अध्यक्ष को एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पुस्तकालय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परिसर में नियमित सफाई, पुस्तकें सुव्यवस्थित ढंग से रखने और शांत अध्ययन वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
पार्किंग और सार्वजनिक स्थलों के लिए भी निर्देश
पुस्तकालय से सटे पार्किंग क्षेत्र की मरम्मत से पहले उसकी आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार कराए जाने का निर्देश एसडीएम टिहरी संदीप कुमार को दिया गया। साथ ही, नगर पालिका को घंटाघर लाइब्रेरी, पार्किंग और खेल मैदान में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे आमजन को सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सकें।
डंपिंग जोन पर विशेष फोकस
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगरपालिका क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कोई डंपिंग जोन उपलब्ध नहीं है। इसके समाधान हेतु उन्होंने दुंगीधार के समीप एक संभावित स्थल चिन्हित किया है। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी को स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्रीमतीद्रवनिता शर्मा, नगर पालिका के अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।