टिहरी के इन चिकित्सकों को मिला चिकित्सा सेवा सम्मान

टिहरी/देहरादून। देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में “विचार – एक नई सोच” सामाजिक संगठन और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर्स डे पर “स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” का आयोजन हुआ।
यह समारोह प्रदेश के उन चिकित्सकों के सम्मान के लिए आयोजित किया गया जिन्होंने सीमित संसाधनों में भी समर्पित भाव से जनसेवा की। आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव बंशीधर तिवारी और चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना शामिल हुए।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से 31 उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। टिहरी जनपद से जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय और मनोचिकित्सक डॉ. नीरज कर्दम को भी उनके विशिष्ट सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया, जो टिहरी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बना।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने चिकित्सकों को समाज का मेरुदंड बताते हुए कहा कि सेवा और नवाचार की यह संस्कृति उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चिकित्सकों के सेवा भाव को उन्हें विशिष्ट बनाने वाला बताया, वहीं महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिला चिकित्सकों के सशक्तिकरण में योगदान को रेखांकित किया।
अपर सचिव बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड को मॉडल हेल्थ स्टेट बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
समारोह में डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. कुलदीप यादव, डॉ. रामेश कुंवर, डॉ. श्रद्धा प्रधान सयाना, डॉ. कनिका दत्ता पराशर सहित 31 चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।