टिहरी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

टिहरी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

थाना कैंपटी पुलिस ने 17 जुलाई को यमुनोत्री मार्ग स्थित यमुना पुल के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को 215 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप पुत्र जगदीश, निवासी वार्ड नंबर 5, आईटीआई मार्ग, बड़कोट (उत्तरकाशी) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से UK10A8671 नंबर की स्कूटी भी बरामद की गई। इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, थाना घनसाली पुलिस ने पिपोला रोड पर चेकिंग के दौरान एक अन्य व्यक्ति को 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी जितेंद्र कुमार, निवासी ग्राम पीपोला, घनसाली के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इन कार्रवाइयों में थाना कैंपटी और थाना घनसाली की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories